क्या हेमंत सोरेन से आज पूछताछ होगी या गिरफ़्तारी ?
हेमंत सोरेन से आज पूछताछ होगी या गिरफ़्तारी ?
- आज मुख्यमंत्री से पूछताछ करेगा ईडी का विशेष दल
- ईडी के इस विशेष दल में शामिल हैं दिल्ली के उच्च अधिकारी
- जिला प्रशासन ने ईडी कार्यालय से लेकर राजधानी के विभिन्न हिस्सों की सुरक्षा की चाक-चौबंद
- मुख्यमंत्री आवास से लेकर ईडी के कार्यालय तक 900 पुलिस अधिकारी और जवान हैं तैनात
आज यानी 20 जनवरी की सुबह रांची में राजनितिक और प्रशासनिक हलचल अपने शीर्ष पर है। वजह साफ़ है, आज ईडी का विशेष दल अपने पैने सवालों का तरकश लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास आएगा। ईडी के लगातार सात सम्मन नजरअंदाज करने के बाद आखिरकार हेमंत सोरेन ने आठवें सम्मन का जवाब दिया और ईडी की टीम को खुद उनके आवास आ कर पूछताछ करने की अनुमति दी।
शहर के चप्पे चप्पे की सुरक्षा टाइट
ईडी की जो टीम आज संभवतः 12:00 बजे दिन में मुख्यमंत्री से पूछताछ करने आ रही है वो कोई सामान्य टीम नहीं है। सूत्रों की मानें तो इसमें दिल्ली से आये कुछ तेज तर्रार उच्चाधिकारी भी शामिल हैं जो हेमंत सोरेन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकतें हैं। बहरहाल ईडी की आज के पूछताछ को लेकर सभी जिले के उपायुक्तों ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। ये निर्देश मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते के 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की होनेवाली पूछताछ के दौरान सतर्कता बरतने के आदेश दिए जाने के बाद जारी किये गए।
ईडी किन किन सवालों का मांगेगी जवाब
ये जानना रोचक है की आखिरकार ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किन किन सवालों के जवाब मांगेगी। वैसे ईडी फिलहाल झारखण्ड में अवैध खनन, कोयला लिंकेज स्कैम, सेना के कब्जेवाली जमीन की अवैध खरीद और मनरेगा घोटाले जैसे अनेक वैसे केसों की जांच में जुटी है जिसमें बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग का अंदेशा है, लेकिन ये भी गौर करने लायक है की लगातार आठ सम्मन भेजने की कवायद के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री के लिए कठिन से कठिन सवालों की लिस्ट भी तैयार की होगी। हेमंत सोरेन से निम्न बिंदुओं पर पूछताछ हो सकती है :-
- हेमंत सोरेन और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित सम्पति के मामले
- अवैध खनन के मामले
- दागी अफसरों और अधिकारियों को खुली छूट देने के मामले
- विधायक प्रतिनिधि और माफियाओं के द्वारा साहेबगंज में चल रहे तंत्र के मामले
- बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी के घर से जब्त सरकारी दस्तावेज के मामले
सारे विधायक रांची में हैं मौजूद
झामुमों, कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य पार्टियों ने अपने सभी विधायकों को राजधानी पहुंचने का सख्त निर्देश जारी किया है, आज भारी संख्या में झामुमों कार्यकर्ता भी रांची पहुँच रहे हैं। झामुमों, कांग्रेस और राजद के अधिकतर विधायक पहले से ही रांची में डेरा डाले हुए हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने विधायकों से जल्द से जल्द रांची पहुंचने को कहा है। झामुमों के हरमू स्थित कार्यालय में पहले से ही झामुमों का जमावड़ा है। शनिवार को भी विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है
क्या काम आएगा शक्ति प्रदर्शन
चाहे विधायकों की एकजुटता हो या कार्यकर्ताओं के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन, ईडी इन कवायदों से अपनी करवाई नरम करेगी इसकी तो कोई संभावना जनजार नहीं आती, लेकिन सरकार में शामिल दलों के प्रवक्ताओं ने पहले से ही ईडी की इस करवाई को लेकर सहानभूति बटोरने की कोशिश तेज कर दी है। ईडी अपना अगला कदम क्या उठाती है ये तो आज की पूछताछ के बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना तो तय है आने वाले लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिमाग में ईडी के आज के पूछे जाने वाले सवाल घूमते रहेंगे