जलप्रपातों की रानी है "रानी फॉल"
शांत, मनोरम, सुन्दर और सुविधाजनक रानी फॉल
- रांची से मात्र 50 किमी की है दूरी
- चौड़ी सड़कें और मनोरम दृश्य यात्रा को यादगार बनाते हैं
- कम गहराई और साफ़-सफाई से आकृष्ट होते हैं सैलानी
- मिलनसार और मदद को तत्पर ग्रामीण पिकनिक का आनंद बढ़ाते हैं
राजधानी रांची से मात्र 50 किलोमीटर और खूंटी मुख्यालय से सिर्फ 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है फॉलो की रानी "रानी फॉल" तजना नदी पथरीले रास्ते से नीचे उतरती हुयी कई आकर्षक जलप्रपात का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती है। यहाँ का शांत और सुन्दर वातावरण सैलानियों को खूब भाता है इसीलिए हर वर्ष पिकनिक के मौसम में यहां जलक्रीड़ा करते और संगीत पर थिरकते हजारों सैलानी देखे जा सकते हैं
बरसात में और निखरता है इसका सौंदर्य
प्रचंड गर्मी और भयंकर बरसात के समय को छोड़ दें तो रानी फॉल आम मौसम में घूमने की एक बेहतरीन जगह है। वर्षा के दिनों में तो इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। तजना नदी कोटना और बाड़ी गाँव की सीमा पर पहाड़ी चट्टानों से टकराकर कई सुन्दर जलप्रपातों का निर्माण करती है। जीवरी के समतल इलाकों में नदी के रूप में मंद मंद बहती तजना और इसके दोनों किनारों पर फैली रेत इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
सैलानियों की सुविधा के लिए हैं शेड और सीढ़ियां
पास की पहाड़ी पर प्रशासन ने सीढ़ी का निर्माण किया है , यहां रेलिंग और प्लेटफार्म भी बना हुआ है जिसपर से सैलानी इस नदी की सुंदरता का ऊंचाई से अवलोकन करते हैं। पहाड़ी पर चढ़ कर यहाँ का दृश्य और भी भव्य और विहंगम दिखाई पड़ता है। यहां आये सैलानी ज्यादातर अपने साथ भोजन बनाने की व्यवस्था लेकर आते हैं। वैसे यहां हलके फुल्के नास्ते और स्नैक्स की व्यवस्था रहती है। ज्यादातर पकौड़ी, आलू बड़े और कच्चे एवं भुने चने की दुकाने दिखाई देती हैं। सैलानी को यहां राशन और अन्य सामग्री मिलनी कठिन है इसलिए जब भी यहां आये राशन, और भोजन की सारी कच्ची सामग्री साथ में ही लेकर आएं। जलावन के लिए लकड़ियां मिल जाती हैं साथ ही पीने का बोतलबंद पानी और खाद्य सामग्री भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है
सुरक्षित जलकुंड में बच्चे करते हैं जलक्रीड़ा
रानी फॉल में जलधारा को चेकडैम जैसी सरंचना से बाँध कर एक जलकुंड या यूँ कहे स्विमिंग पूल की तरह की शक्ल दी गयी है, जनवरी और फ़रवरी के महीने में इसमें काम पानी होता है जिसमें सुरक्षित रूप से बच्चे और बड़े स्नान कर सकते हैं। झरने के पानी के साथ साथ फिसल कर कई सैलानी मौज मस्ती करते दिखाई दे जाते हैं
सचमुच फॉलो की रानी है रानी फॉल, ग्रामीणों का मित्रतापूर्ण व्यवहार, सुरक्षित माहौल और शांत वातावरण यहां की सबसे बड़ी विशेषता है, गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था एकदम फॉल के पास है जिससे ज्यादा चलना भी नहीं पड़ता। यदि आप भी रांची और आस-पास किसी जगह घूमने की योजना बना रहे हैं तो एक बार रानी फॉल जरूर जाएँ। निश्चित रूप से आपकी यात्रा आपके जीवन की एक यादगार यात्रा बन जायेगी
पॉलिटिक्स झारखण्ड के राजनितिक व्यंग्य फीचर में पढ़ें :- जाड़े में अक्सर पलटी मारते हैं कुर्सीपति नितीश !
Tags:
पर्यटन