SAIL Recruitment 2024, बीएसएल सहित सेल में होगी 300 से ज्यादा पदों पर बम्पर बहाली

 दुर्गापुर, बोकारो, भिलाई, इस्को, राउरकेला और सेल में निकली 300 से अधिक पदों पर बहाली की अधिसूचना 


18 से 28 वर्ष तक के आवेदक कर सकते हैं आवेदन 

आवेदन होगा ऑनलाइन 

26 फ़रवरी से 18 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन 

मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटालोजी, सिविल और अन्य केटेगरी में आयी हैं भर्तियां 

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने जो की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न कंपनी है और स्टील उत्पादन में देश की एक अग्रणी कंपनी है ने दिनांक  22/02/2024 को विज्ञापन संख्या  Advt. No. 01/2024 के द्वारा 300 से अधिक पदों के लिए बहाली की सुचना प्रकाशित की है। इन रिक्तियों में बोकारो स्टील प्लांट में 84 पदों सहित स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अन्य इकाइयों में 300 से अधिक पद शामिल है। 

प्लांट वाइज निकली हैं रिक्तियां 

अपने प्लांट्स और खदानों में होने वाले Operator-cum-Technician (Trainee) – (OCTT) के पदों पर भर्ती के लिए सेल ने देश के युवा और जोशीले आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। सेल के प्रकाशित किये गए विज्ञापन के तहत दुर्गापुर स्थित एएसपी, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, रांची स्थित रिसर्च एवं डेभलपमेंट सेण्टर फॉर आयरन एंड स्टील के विभिन्न यूनिट्स, सेल रीफ्रैक्टरीज के विभिन्न यूनिट्स और महाराष्ट्र के चंद्रपुर फेरो एलाय प्लांट के लिए नियुक्तियां निकाली गयी हैं। 

कहाँ होगी कितने पदों पर बहाली 

1)  एलाय स्टील प्लांट, दुर्गापुर  -  5 पद 
2) बोकारो स्टील प्लांट, बोकारो और इसके अंतर्गत कार्यरत खदानें  - 84 पद 
3) भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई और इसके अंतर्गत कार्यरत खदानें    - 80 पद 
4) चंद्रपुर फेरो-एलाय प्लांट, चंद्रपुर, महाराष्ट्र   - 5 पद 
5) दुर्गापुर स्टील प्लांट, दुर्गापुर  - 25 पद 
6) इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर  - 60 पद 
7) राउरकेला स्टील प्लांट, ओडिशा इसके अंतर्गत कार्यरत खदानें - 41 पद 
8) रिसर्च और डेभलपमेंट सेण्टर फॉर आयरन एंड स्टील और इसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में कार्यरत यूनिट्स - 2 पद 
9) सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट, बोकारो  और इसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में कार्यरत यूनिट्स - 8 पद 

इन भर्तियों के लिए आवेदकों को इस बात का ध्यान रखना है की ये भर्तियां अलग अलग कैटेगरीज में निकाली गयी हैं। इन कैटेगरीज में शामिल हैं 


  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन मेटलरजी -  OCTT-METALLURGY  - कूल 57 पद 
  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल - OCTT-ELECTRICAL - कूल 64 पद 
  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन मैकेनिकल - OCTT-MECHANICAL - कूल 100 पद 
  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन  इंस्ट्रूमेंटेशन - OCTT-INSTRUMENTATION - कूल 17 पद 
  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन सिविल - OCTT-CIVIL - कूल 22 पद 
  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन केमिकल - OCTT-CHEMICAL - कूल 18 पद 
  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन सेरामिक - OCTT-CERAMIC - कूल 6 पद 
  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स - OCTT-ELECTRONICS - कूल 8 पद 
  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन कंप्यूटर/आईटी (सिर्फ खदान के लिए ) - OCTT-COMPUTER/IT
  • (for Mines only)  - कूल 20 पद 
  • ऑपरेटर कम ट्रेनी टेक्नीशियन ड्राउट्समन - OCTT-DRAUGHTSMAN - कूल 2 पद 

आरक्षण एवं अन्य लाभ 

1. सभी पदों हेतु रिक्तियों में सरकारी नीतिनिर्देशों और राष्ट्रपति के निर्देशों के तहत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा 
2. SC/ST/OBC/EWS कैटेगरीज के आवेदक सामान्य श्रेणी के पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वो अनारक्षित श्रेणी के पदों के लिए जरुरी अहर्ताएं रखते हो. इसी प्रकार दिव्यांग श्रेणी के आवेदक जिनकी दिव्यांगता 40% या इससे अधिक है वो अनारक्षित श्रेणी के पदों के लिए आवेदन के पात्र होंगे जो उनके लिए उपयुक्त हो। 
3. आयु में अधिकतम छूट की सीमा एससी /एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 5 सालों की होगी। एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों को सक्षम प्राधिकरण द्वारा वैधानिक फॉर्मेट में सरकारी दिशानिर्देशों के तहत जारी किये गए प्रमाण पत्र कौशल परिक्षण के दौरान सबमिट करने होंगे। 
4. ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर ) श्रेणी के आवेदकों को उम्र सीमा में अधिकतम 3 साल की छूट प्राप्त होगी तथा उन्हें वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में सक्षम प्राधिकरण द्वारा वैधानिक फॉर्मेट में सरकारी दिशानिर्देशों के तहत जारी किये गए ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर ) प्रमाण पत्र कौशल परिक्षण के दौरान सबमिट करने होंगे।साथ ही उन्हें स्वयं अभिप्रमाणित प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करना होगा। ओबीसी आवेदक जो क्रीमी लेयर से सम्बन्ध रखते हैं वो ओबीसी  रियायत के पात्र नहीं होंगे और इन्हे सामान्य श्रेणी के आवेदक की तरह माना जाएगा। 
5.  EWS केटेगरी के आवेदकों को कौशल परिक्षण के दौरान जरुरी आय एवं सम्पति प्रमाण पत्र सब्मिट करना होगा जो  वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में सक्षम प्राधिकरण द्वारा वैधानिक फॉर्मेट में सरकारी दिशानिर्देशों के तहत जारी किये गए हो। 

आयु सीमा 

इस विज्ञापन के तहत जारी की गयी सभी प्रकार की रिक्तियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गयी है। 

शारीरिक दक्षता के मानदंड - PHYSICAL  STANDARD:

Physical Standard                 Male                                        Female
Height                                 155 cm                                       143 cm

Weight                                  45 Kg                                          35 Kg

Chest measurement         75 cm & 79 cm on expansion    70 cm & 73 cm on expansion

दृष्टि क्षमता - Visual Parameters


Distant Vision 6/12 with or without glasses.

Near Vision J1 or N6 both eyes. Power of glasses not to exceed + 4.0 D

Colour Vision Normal in Lantern test with maximum aperture. Night blindness will be a disqualification.

Binocular Vision Essential. Surgically operated and corrected squint will be acceptable

श्रवण क्षमता - Hearing Parameter Normal (Relaxable upto 30 db in speech frequency)


आवेदन एवं प्रक्रिया शुल्क - APPLICATION & PROCESSING FEE:


आवेदन एवं प्रक्रिया शुल्क - Application & Processing Fee 

सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए (for General/OBC/EWS candidates)   -   Rs.500/-
SC/ST/PwBD/ESM/ और विभागीय आवेदकों के लिए - (for SC/ST/PwBD/ESM/ Departmental candidates)    -    Rs.200/-

ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी आवेदकों को आवेदन एवं प्रक्रिया शुल्क नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/एटीएम कम डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करना होगा। 
भुगतान के लिए कोई और विकल्प मान्य नहीं होगा 
आवेदकों को बैंक के द्वारा लगाए गए किसी भी प्रकार के शुल्क का वहां स्वयं करना होगा। 
भुगतान किया हुआ आवेदन एवं प्रक्रिया शुल्क किसी भी स्थिति में रिफंड नहीं होगा। 

कैसे करें आवेदन 

इक्छुक आवेदक और अभ्यर्थी सिर्फ और सिर्फ सेल के आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in के “Careers” पेज या www.sailcareers.com  के द्वारा ही आवेदन करें। किसी भी अन्य प्लेटफार्म पर किया हुआ आवेदन किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं होगा। 

ज्यादा जानकारी या आधिकारिक विज्ञापन देखने के लिए - यहाँ क्लिक करें