झारखण्ड के इन 5 कॉलेजों के छात्रों को मिलेगा गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ। जानिये कैसे करें आवेदन। कैसे मिलेगा लाभ।

झारखण्ड राज्य के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी।  राज्य में शुरू हुयी गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना।  विद्यार्थियों के लिए आसान हुआ शिक्षा ऋण पाना। सिर्फ 4% ब्याज पर उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 15 लाख तक का शिक्षा ऋण। 


मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने की योजना की शुरुआत 

NAAC से A ग्रेड प्राप्त संस्थानों के विद्यार्थी ही होंगे पात्र 

पुरे देश में सूचीबद्ध 2057 संस्थान में से सिर्फ 5 झारखण्ड के 

उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 15 लाख तक का ऋण 

क्या है Guruji Credit Card Scheme

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक और सपने को मूर्त रूप देते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के जरूरतमंद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 4% के अल्प  ब्याज पर 15 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण देने की महत्वकांक्षी योजना गुरूजी क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दी। इसे झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन के नाम पर 'गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' योजना (Guruji Credit Card Scheme) का नाम दिया गया है। विद्यार्थियों के लिए ही एक अन्य योजना जिसके तहत तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15 से लेकर 3,000 रुपए सालाना वित्तीय मदद के लिए 'मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना' (Manki Munda Scholarship) की भी शुरुआत हो गई है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन ने रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में दोनों योजनाओं की शुरुआत की। योजना की शुरुआत करते हुए उन्होंने 1,200 विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड सौंपा।  इसके अलावा राज्य के 900 छात्राओं को मानकी मुंडा छात्रवृति योजना की पहली किस्त की राशि उनके खाते में भेजी गई। चम्पई सोरेन ने उद्धघाटन समारोह में राज्य के सभी विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए कहा कि गुरूजी क्रेडिट कार्ड की योजना के आने के बाद झारखंड के किसी गरीब बच्चे-बच्चियों को पढ़ाई के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी होगी। 

राज्य के किन संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थी होंगे पात्र 

झारखण्ड सरकार की गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना (Guruji Credit Card Scheme) का लाभ सिर्फ झारखंड के पांच संस्थान के ही विद्यार्थी प्राप्त कर पाएंगे। इन संस्थानों में बीआइटी मेसरा, आइआइएम रांची, आइएसएम (आइआइटी) धनबाद, एक्सएलआरआइ जमशेदपुर तथा निर्मला कॉलेज, रांची ही शामिल हैं। वहीँ झारखंड के अन्य विश्वविद्यालय, कॉलेज और शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे, इसकी प्रमुख वजह ये है की इन 5 संस्थानों के अलावा राज्य के अन्य शिक्षण संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में 200 रैंक में जगह बनाने में विफल रहे हैं। साथ ही इन्हें नैक से न्यूनतम ए ग्रेड भी प्राप्त नहीं हो पाया है। 

गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना में कितना और किनको मिलेगा लाभ। 

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। इस योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के ही विद्यार्थी उठा पाएंगे। इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थी को मान्यता प्राप्त संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए बिना प्रोसेसिंग फीस और कोलेट्रल के 15 लाख रुपैये तक का ऋण मिलेगा। ऋण पर मात्र 4% ब्याज दर लागू होगा। 

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता 
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • योजना में सूचीबद्ध संस्थान में चयनित होने का प्रमाण पत्र   

झारखण्ड से सिर्फ 5, देश के 2057 संस्थान सूचीबद्ध

झारखण्ड सरकार के गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की सूची में जहां देश भर के 2,057 संस्थान सूचीबद्ध है तो वहीँ इस सूची में झारखंड के सिर्फ पांच ही संस्थान जगह बना सकें हैं।  ऐसे में एक मूल प्रश्न यह भी है की क्या झारखण्ड के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य से बाहर जाना होगा। सूची में शामिल संस्थानों की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र के सबसे अधिक 435 संस्थान सूचीबद्ध हैं। राज्य के अधिकतर संस्थान इस सूची से बाहर हैं ऐसे में इन संस्थानों के अलावा शिक्षा प्राप्त कर रहे झारखंड के विद्यार्थी चाह कर भी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। 

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की अन्य ख़ास बातें 

  • गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को दिए जाने वाले एजुकेशन लोन में बैंक किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं करेंगे। 
  • इस योजना के तहत ली गयी लोन 15 सालों में वापस की जा सकेगी। 
  • इस योजना के तहत ऋण लेने के लिए छात्रों या उनके अभिभावकों को किसी तरह की कोई जमानत या गारंटी नहीं देनी पड़ेगी। किसी भी आय वर्ग के छत-छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगे 

अस्वीकरण :- लेख में उपयोग की गयी क्रेडिट कार्ड की तस्वीर काल्पनिक और आभासीय है।